गिरिडीह में बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ता परेशान : आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर किया जोरदार प्रदर्शन

Edited By:  |
giridih mai bijlee ki aankh micholi se upbhokta pareshan

गिरिडीह :जिले में भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने गावां प्रखंड के माल्डा बाजार के पास सड़क पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की.

आपको बता दें कि पिछले दो दिनों से गिरिडीह में लगातार बढ़ रही गर्मी की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ऐसे में लगातार बिजली की कटौती से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. आम लोगों को काम काज में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली नहीं रहने से बच्चों को पढ़ाई भी बाधित हो रही है. कई बार बिजली विभाग को शिकायत करने के बावजूद बिजली की कटौती बरकरार है. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया है जिससे रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.