गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा : अनियंत्रित ट्रक ने कार में मारी जोरदार टक्कर, पिता-पुत्र समेत 3 की मौत, 2 घायल

Edited By:  |
giridih mai bhishan sadak hadsa

गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से है जहां मंगलवार देर रात करीब 1.30 बजे अज्ञात ट्रक ने कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में पिता, पुत्र समेत 3 व्यक्तियों की मौत हो गई. वहीं 2 महिला गंभीर रुप से घायल हो गई. घटना के बाद लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां दोनों का इलाज जारी है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि छोटू तुरी,राजन तुरी,लिलो तुरी दो महिलाओं के साथ बेंगाबाद के महुआर अपनी भतीजी के घर पूजा में शामिल होने गया था. वहां से लौटने के क्रम में उनके कार को पीछे से अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी जिससे गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और गाड़ी में सवार तीनों पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई और दोनों महिला घायल हो गयी. मृतक और घायाल महिला जमुआ के जगरिडीह के रहने वाले थे.