गिरिडीह में बालू लाने गई 5 बच्चियां तालाब में डूबी : सदर अस्पताल में इलाज के दौरान 4 की मौत, 1 का इलाज जारी

Edited By:  |
giridih mai balu lane gayi 5 bachiyan talaab mai dubi

गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से जहां पचम्बा थाना क्षेत्र के सोना आहार तालाब में कर्मा पूजा का बालू लाने गई 5 बच्चियां डूब गई. हादसे में 4 बच्चियों की मौत हो गई जबकि 1 बच्ची का अस्पताल में इलाज जारी है.



बताया जा रहा है कि पचम्बा थाना क्षेत्र के सोना आहार तालाब में कर्मा पूजा के लिए बालू लाने और स्नान करने हंडाडीह की बच्चियां सोना आहार तालाब आई थी. इसी दौरान 5 बच्चियां गहरे पानी में चली गई. इस दौरान स्थानीय लोगों ने तालाब में जा कर कड़ी मशक्कत के बाद बच्चियों को बाहर निकाला गया. सभी बच्चियों को सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान 4 बच्चियों की मौत हो गई. एक बच्ची का इलाज जारी है.