गिरिडीह में बड़ा हादसा : ट्रक ने 4 लोगों को कुचला, बच्चे समेत 3 की मौत, आक्रोशित लोगों ने ट्रक में लगा दी आग

Edited By:  |
giridih mai bada hadsa

गिरिडीह : इस वक्त की बड़ी खबर गिरिडीह से है जहां जिले में अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने एक के बाद एक दो घटनाओं को अंजाम देते हुए चार लोगों को कुचला है. हादसे में 3 लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. भागने के क्रम में ट्रक ने इस घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान भागते हुए ट्रक को ग्रामीणों ने जमुआ थाना क्षेत्र के मिर्जागंज में पकड़ लिया और आक्रोशित लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया है. आग लगने से ट्रक धू-धू कर जल कर राख हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने में जुट गई. वहीं ट्रक ड्राइवर मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया.

जानकारी के अनुसार ट्रक ने पहले देवरी के मंडरो और चितरोकुरो में राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया और ट्रक छोड़कर चालक वहां से फरार हो गया. इस घटना से गुस्साए लोगों ने ट्रक का पीछा किया और उसमें आग लगा दी. इस घटना में एक बच्चे समेत 3 लोगों की मौत हो गई. ऐसे में गुस्साए लोगों ने ट्रक का पीछा किया. लोगों को अपने पीछे आता देख चालक मिर्जागंज जलीय सूर्य मंदिर के समीप ट्रक को खड़ा कर फरार हो गया. पीछे से आ रहे गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगा दी. इधर दुर्घटना की सूचना पर दोनों जगह पुलिस पहुंच गई है. वहीं ट्रक में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया.

}