घटना से सनसनी : हाजत के अंदर आरोपी युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान

Edited By:  |
Reported By:
ghatna se sansani

पाकुड़: बड़ी खबर पाकुड़ से जहां हिरणपुर थाना में हाजत के अंदर रविवार की रात एक आरोपी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 20 नवंबर 2019 को मारपीट और चोरी मामले में इन पर मामला दर्ज था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बीती रात आरोपी को पकड़ कर थाना लाई थी.

बताया जा रहा है किहिरणपुर थाना में हाजत के अंदर एक आरोपी व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस ने 20 नवंबर 2019 को मारपीट और चोरी को लेकर आरोपी मंत्री हांसदा और लीलाता मरांडी पर प्राथमिकी दर्ज की थी. जिसको लेकर दोनों आरोपी युवक फरार था.

इसी बीच पुलिस प्रशासन ने आरोपी के घरों पर कुर्की जब्त को लेकर इश्तेहार चिपकाया था.इधर हिरणपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी मंत्री हांसदा को रविवार रात करीब 11:30बजे गिरफ्तार कर हाजत के अंदर लाया था.वहीं रात करीब12:30बजे आरोपी ने हाजत के अंदर आत्महत्या कर ली है.

मामले की सूचना मिलते ही कार्यपालक दंडाधिकारी आशुतोष व पाकुड़ एसडीपीओ, लिट्टीपाड़ा इन्स्पेक्टर प्रभु सहाय इक्का ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ सोनाजोड़ी अस्पताल भेजा. इधर घटना को लेकर आवश्यक जांच की जा रही है.