गणतंत्र दिवस की धूम : केएन स्टेडियम में मुख्य समारोह, मंत्री हफिजउल हसन ने किया ध्वजारोहण
देवघर:देवघर के केएन स्टेडियम में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री हफिजउल हसन ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और परेड का निरीक्षण किया.
समारोह में विभिन्न विभागों की ओर से आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गईं. जिनमें सरकारी योजनाओं, सामाजिक संदेशों और विकास कार्यों को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया. परेड में शामिल टुकड़ियों ने अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का परिचय दिया.
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री हफिजउल हसन ने कहा कि आज से 77 वर्ष पूर्व देश में संविधान लागू हुआ था,. इस ऐतिहासिक दिन की स्मृति में हर वर्ष गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि संविधान हमें समानता, अधिकार और कर्तव्य का बोध कराता है. मंत्री ने सभी नागरिकों से देश की एकता, अखंडता और तरक्की के लिए ईमानदारी से कार्य करने का आह्वान किया.
देवघर से अमर पाठक की रिपोर्ट