गणतंत्र दिवस 2026 : एसबीआई पटना में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह का हुआ आयोजन
पटना : भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय, पटना के प्रांगण में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े धूम-धाम से मनाया गया. एसबीआई पटना मंडल के महाप्रबंधक (नेटवर्क-दक्षिण बिहार) श्रीरवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया और बैंक के सुरक्षाकर्मियों की टुकड़ी ने राष्ट्रीय ध्वज को विधिवत सलामी दी. शांति, सद्भाव एवं विकास की कामना के साथ स्टेट बैंक के प्रतीक चिह्न के साथ तिरंगा गुब्बारों के गुच्छे आकाश में छोड़े गए. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया .
समारोह में भारतीय स्टेट बैंक,पटना मंडल के महाप्रबंधक (नेटवर्क- उत्तर बिहार) आर. नटराजन, महाप्रबंधक (नेटवर्क- झारखंड) विवेक चन्द्र जायसवाल तथा लेडिज़ क्लब,पटना के सदस्यगण,स्थानीय प्रधान कार्यालय के सभी उप महाप्रबंधकगण सहित बड़ी संख्या में बैंक के स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया.
समारोह का विधिवत समापन उप महाप्रबंधक एवं मंडल विकास अधिकारी देवेश मित्तलके धन्यवाद ज्ञापन से हुआ.