गांजा तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई : पलामू पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजा के साथ 3 तस्करों को दबोचा
पलामू:बड़ी खबर पलामू से है जहां पुलिस ने छापेमारी करते हुए करीब 9 किलोग्रामगांजा के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. जब्त किए गए गांजे की मार्केट में कीमत करीब 4.5 लाख रुपये है.
मामले में एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि पलामू एसपी रिष्मा रमेशन को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग डालटनगंज स्टेशन पर बैग में नशीली पदार्थ के साथ देखे गए हैं. इसी सूचना के आलोक में शहर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी करते हुए 3 लोगों को रेलवे स्टेशन पर स्थित नवनिर्मित भवन से गिरफ्तार किया. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस जैसे ही स्टेशन पहुंची ये सभी पुलिस को देखकर भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने उन्हें दौड़ा कर पकड़ा और तीनों की सामान की जांच की तो दो बैग में गांजा भरा हुआ था. वहीं पूछताछ में तीनों ने बताया कि यह गांजा पलामू जिले के पांकी क्षेत्र से बनारस ले जा रहे थे. इसके बदले उन्हें 5 से 10 हजार रुपए मिलते.
पलामू से नितेश तिवारी की रिपोर्ट--
}