Jharkhand News : एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या, गांव में मचा हड़कंप
दुमका:- झारखंड के दुमका जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जिले के बरदह गांव में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। यह वारदात इतनी भयावह थी कि जिसने भी सुना, उसके रोंगटे खड़े हो गए। सूत्रों के मुताबिक, पति ने पहले अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी, और इसके बाद खुद पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी।
पुलिस को चारों शव एक ही घर से बरामद हुए हैं। आसपास के लोग इस घटना से सदमे में हैं। घटना की जानकारी मिलते ही दुमका पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घर को घेर लिया। फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है।पुलिस प्रारंभिक जांच में इसे हत्या के बाद आत्महत्या का मामला मान रही है। हालांकि, अभी तक हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है।
पड़ोसियों ने बताया कि परिवार में पिछले कुछ दिनों से घरेलू कलह चल रही थी। पति-पत्नी के बीच झगड़े की खबरें भी आती रहती थी। पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। दुमका के एसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और उन्होंने कहा है कि घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों से पूछताछ जारी है।
इस भीषण वारदात ने पूरे इलाके में मातम का माहौल बना दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना मानवता को झकझोर देने वाली है — एक ही परिवार के चार लोगों की इस तरह की मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। झारखंड के दुमका से आई यह खबर एक बार फिर समाज में बढ़ते मानसिक तनाव और घरेलू कलह की भयावह तस्वीर पेश करती है। लोग अब बस यही सवाल पूछ रहे हैं — आखिर इस दर्द ने एक पिता को अपने ही परिवार का कातिल बना दिया?