बूंद-बूंद पानी के लिए तरसे लोग : गंदा पानी पीने को मजबूर

Edited By:  |
forced to drink dirty water

रक्सौल:-बूंद-बूंद पानी के लिए लोग हाथों में बाल्टियां लेकर इधर उधर घूम रहे है। इसी बीच रक्सौल नगर परिषद शहर में गंदा पानी लोगों को पीने पर मजबूर कर दिया है। एक ऐसी ही तस्वीर रक्सौल के वार्ड नंबर24से आयी है, जहाँ कहने के लिए नगर परिषद लोगोंको जल आपूर्ति के लिए टंकी से पानी तो भेजवा रही है, लेकिन जिस पानी से कोई हाथ पैर धोना नही चाहेंगे।

ऐसा पानी जानवर भी पीकर बीमार हो जाएं। वैसा पानी नगर परिषद लोगों को पीने के लिए सप्लाई कर रहा है। जल संकट के वजह से लोग क्या करे वही गंदा पानी पिने को मजबूर है, यह केवल इसी वार्ड का नहीं बल्कि पूरे नगर परिषद क्षेत्र की स्थिति है, लगभग सभी जगह उसी तरह का पानी दिया जा रहा है, लोग मजबूर हो कर वही पानी पीने को मजबूर हो रहे है। इस पानी को पीने से लोगो को संक्रमित होने का खतरा ज्यादा बढ़ गया है।


वहीं दूसरे तरफ़ कई वार्ड में पानी पीने के लिए नहीं है वहींदूसरी तरह पानी बर्बादी किया जा रहा है। वार्ड दस में लगाये गए समर सेमल से देख रेख के अभाव में युही पानी सड़क पर बह रहा है, लोग समरसेमल बोरिंग के पास नहा रहे है।1लीटर पानी भरने के लिए100लीटर पानी लोग बर्बाद कर रहे है। इसको ले कर लोगो में नगर परिषद के प्रति काफ़ी आक्रोश दिख रहा है।


इस सबंध में रक्सौल विधायक प्रमोद सिन्हा ने बताया रक्सौल में जलसंकट को लेकर विभागीय मंत्री से बात हुई है। पीएचडी के टीम रक्सौल पहुँच रही है। जलसंकट के समस्याओं का जल्द निदान किया जाएगा। गंदा जल सप्लाई को को लेकर जाँच कराएंगे।


रक्सौलसेअभिषेककुमारकीरिपोर्ट