नालंदा जिले में बड़ा हादसा : डैम में नहाने गए 5 युवक डूबे,2 की मौत

Edited By:  |
Five youths drowned while bathing in the dam, two died.

नालंदा:-बिहार के नालंदा जिले में बड़ा हादसा हुआ हैजहां नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। नालंदा जिला के घोड़ा कटोरा स्थित पंचाने नदी में बुधवार की शाम बड़ा हादसा हो गया।जहांपानी में उतरते ही सभी गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।स्थानीय लोगों की मदद से3युवकों को सुरक्षित निकाल लिया गया और दो गहरे पानी में डूब गए है। दोनों युवकों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम प्रयास कर रही हैं।


डूबने वालों में सिलाव थाना क्षेत्र के करियन्ना गांव निवासी मोहम्मद अनस और मोहम्मद फैसल है। घटना बुधवार की शाम करीब4बजे की है। परिवार के लोगों ने बताया कि5दोस्तों के साथ पंचाने नदी के डैम् में नहाने के दौरान हादसा हुआ है।


हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और नदी किनारे कैंप कर दिया। एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम लगातार तलाशी अभियान चला रही है। अभी तक दोनों युवकों का कोई सुराग नहीं मिला है ।