Bihar News : नालंदा में 5 हथियार तस्कर गिरफ्तार, AK-47 के कारतूस हुए बरामद

Edited By:  |
Five arms smugglers arrested in Nalanda, AK-47 cartridges recovered.

नालंदा:-नालंदा में एसटीएफ और लहेरी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बिहारशरीफ के सोहन कुआं मोहल्ले से पांच हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया। साथ ही5पिस्टल, एके47का153जिंदा कारतूस,315बोर के एक कारतूस,11मैगजीन और24हजार नकद और एक स्करपियो को गाड़ी को जब्त किया है। गुरुवार की दोपहर3:30बजे नालंदा के एसपी भारत सोनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि सोहन कुआं स्थित एक किराए के फ्लैट में हथियारों की अवैध डिलीवरी होने वाली है।


सूचना के आधार पर एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने रणनीति बनाकर छापेमारी की। पुलिस के पहुंचते ही वहां मौजूद तस्करों को घेराबंदी कर दबोच लिया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मेड इन चाइना लिखी पांच पिस्टल, AK-47के153जिंदा कारतूस, 11मैगजीन और एक स्कॉर्पियो वाहन बरामद किया। जांच में पता चला कि स्कॉर्पियो झारखंड से आए तस्करों की है।


एसपी ने बताया किAK-47के कारतूस मिलने की सूचना संबंधित जांच एजेंसियों को दे दी गई है। जिस फ्लैट से हथियार बरामद हुए हैं, वह सौरभ झा ने किराए पर लिया था। इसी फ्लैट का इस्तेमाल हथियारों की खरीद-बिक्री और डिलीवरी के लिए किया जा रहा था। सौरभ झा स्थानीय तस्करों और झारखंड से आए आरोपियों के बीच संपर्क की भूमिका निभा रहा था। वहीं, मोहम्मद परवेज बिहारशरीफ का रहने वाला है और वह पहले भी हथियार तस्करी के मामले में जेल जा चुका है।


गिरफ्तार आरोपियों में बिहार थाना क्षेत्र के गौरा गढ़ मोहल्ला के रहने वाला मोहम्मद परवेज, मुंगेर निवासी सौरभ झा तथा झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के तीन युवक शामिल हैं। झारखंड के तीनों आरोपी आपस में सगे भाई बताए जा रहे हैं। एसपी ने बताया किAK-47के कारतूस मिलने की सूचना संबंधित जांच एजेंसियों को दे दी गई है।


जिस फ्लैट से हथियार बरामद हुए हैं वह सौरभ झा ने किराए पर लिया था। इसी फ्लैट का इस्तेमाल हथियारों की खरीद-बिक्री और डिलीवरी के लिए किया जा रहा था। सौरभ झा स्थानीय तस्करों और झारखंड से आए आरोपियों के बीच संपर्क की भूमिका निभा रहा था। वहीं,मोहम्मद परवेज बिहारशरीफ का रहने वाला है और वह पहले भी हथियार तस्करी के मामले में जेल जा चुका है।