कबाड़ी दुकान में लगी भीषण आग : तीन जिलों से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम तब आग पर पाया काबू, लोगों में दहशत

Edited By:  |
Fire brigade teams from three districts finally brought the fire under control, but the incident caused panic among the people.

दरभंगा:- NH-27हाइवे के किनारे रानीपुर पासवान टोला के पास स्थित एक कबाड़ी दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कबाड़ी दुकान में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक और अन्य ज्वलनशील सामान रखे थे, जिसके कारण आग तेजी से भड़क उठी और आसपास के खेतों तक फैल गई। ऊंची उठती आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं, जिससे लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए।


सूचना मिलते ही अग्निशमन की कुल छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। हालात की गंभीरता को देखते हुए दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर से अतिरिक्त फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगाई गईं। अधिकारियों और कर्मियों ने करीब तीन घंटे तक लगातार पानी का छिड़काव किया, तब जाकर आग पर आंशिक काबू पाया जा सका। देर रात तक दमकल टीमें मौके पर डटी रहीं।


इस दौरान स्थानीय युवकों ने भी साहस का परिचय देते हुए कबाड़ी दुकान से कई सामान बाहर निकाल कर आग को आगे फैलने से रोकने में मदद की। ग्रामीणों ने कहा कि इतनी तेज लपटें हमने पहले कभी नहीं देखीं। अगर समय रहते फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोग प्रयास नहीं करते, तो आसपास के तीन गांव तक आग पहुंच सकती थी और सैकड़ों घर-संपत्ति खाक हो जाती।


हालांकि आग के कारणों का अभी स्पष्ट तौर पर पता नहीं चल सका है। अग्निशमन विभाग और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है,लेकिन भारी आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है।