Breaking News : बोकारो में उद्घाटन से पहले अस्पताल में लगी आग, घटनास्थल पर पहुंचे विधायक बिरंची नारायण

बोकारो के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के लोहांचल स्थित मेडिकेंट हॉस्पिटल के चिलर प्लांट में आग अचानक आग लग गई। आग की लपेटे इतनी तेज थी कि इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया। लेकिन समय रहते अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। इस अस्पताल का उद्घाटन 7 जुलाई को होने वाला है। आग लगने की सूचना मिलते ही बोकारो के भाजपा विधायक बिरंचि नारायण मौके पर पहुंचे और प्रशासन और बोकारो स्टील के अधिकारियों से संपर्क कर अग्निशमन विभाग को जल्द से जल्द बुलाने का काम किया।
लोहांचल स्थित मेडिकेंट हॉस्पिटल में कई डायरेक्टर हैं। बोकारो विधायक की पत्नी नीना नारायण और उनके साले सहित कई लोग इसमें डायरेक्टर हैं । इस अस्पताल में आग लगने के बाद विधायक ने कहा कि आग चिलर प्लांट में लगी थी। क्योंकि पूरे अस्पताल में सेंट्रलाइज्ड एसी लगाया गया है। गर्मी के कारण आग लगने की बात कही जा रही है ।विधायक ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन की कमेटी इसकी जांच करेगी। नुकसान कितना हुआ है इसका आकलन अभी नहीं किया जा सका है। जांच के बाद ही इस पर कुछ बात सामने आ सकती है।