Jharkhand News : बगोदर बस पड़ाव के समीप फुटपाथ दुकानों में लगी आग

Edited By:  |
Fire breaks out in footpath shops near Bagodar bus stand

गिरिडीह:- गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदर बस पड़ाव के समीप फुटपाथ दुकान में गुरुवार की सुबह आग लग गई। इस घटना में करीब दस दुकान जलकर राख हो गये। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। सुबह हुए इस आगलगी की घटना की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बगोदर विधायक विनोद सिंह भी मौके पर पहुंचे।

इस दौरान बगोदर थाना प्रभारी सुख सागर सिंह भी पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, और स्थानीय लोगों के सहयोग से दुकानों में लगी आग को बुझाने के प्रयास में जुट गए। बताया जाता है की बगोदर बस पड़ाव के समीप फुटपाथ पर बैग शॉप, फ्रूट सहित कई अन्य दुकानें संचालित थी। जिसमें गुरुवार की सुबह आग लग गई और जब तक दुकान में लगी आग को बुझाया गया तब तक सभी दुकानें जलकर राख हो गई।