फाइनेंस बैंक में दिनदहाड़े लूट : 5 हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, जानिए मामला

समस्तीपुर : समस्तीपुर में मानों जैसे अपराधियों पर से पुलिस का इक़बाल ख़त्म होता दिख रहा है। आये दिन अपराधी बेखौफ होकर एक के बाद एक आपराधिक वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं । जिले में लूट, हत्या जैसी वारदात आम सी हो गई ।
ताजा मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के काली चौक स्थित उत्कर्ष स्माल फाइनांस बैंक की है जंहा अपराधियों ने दस लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है । पांच की संख्या में आए हथियारबंद बदमाशो ने लूट की घटना को सुबह करीब 9 बजकर 10 मिनट पर उस समय अंजाम दिया जब बैंक के महिला सफाई कर्मी और बैंक के शाखा प्रबंधक की उपस्थिति में बैंक की सफाई कर रहे थे । इस दौरान बैंक में एक महिला ग्राहक भी मौजूद थी। खाता खुलवाने को लेकर पहुचे दो युवकों ने पहले बैंक में प्रवेश किया ।
फिर कुछ देर के अंदर ही हेलमेट लगाए 3 युवक भी बैंक के अंदर प्रवेश कर गए और हथियार के बल पर बैंक के शाखा प्रबंधक, सफाई कर्मी और बैंक के महिला ग्राहक को कब्जे में लेकर बैंक से दस लाख लूट कर फरार हो गया । इस दौरान बदमाशो ने बैंक कर्मियों के साथ मारपीट किया औऱ उनका मोबाइल और टैब भी साथ ले गए ।
वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए दो राउंड फायरिंग की और फरार हो गए। इधर घटना की सूचना पर डीएसपी और दलसिंह सराय थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंच जांच में जुटे है।
}