फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे : पुलिस ने दो अलग अलग मामले में 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार
सरायकेला :बड़ी खबर सरायकेला से जहां कपाली पुलिस ने एक मामले में 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया एवं मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में 1 अपराधी को गिरफ्तार किया.
कोपाली ओपी क्षेत्र के बन्धुगोड़ा में 12-06-2020 को अवैध गांजा के साथ इनोवा वाहन चालक को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था और दो अपराधी मौका मिलते ही भाग गया था. आज कपाली पुलिस ने दोनों अपराधी को गिरफ्तार किया एवं मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में 1 अपराधी को गिरफ्तार किया. बाद में पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया.
चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कपाली ओपी क्षेत्र के बन्धुगोड़ा में दिनाक 12-06-2020 को अवैध गांजा के साथ इनोवा वाहन संख्या ओ आर 02BA33 66 चालक शाहरुख खान को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था और दो अपराधी मौका मिलते ही भागने में कामयाब हुआ था. आज कपाली पुलिस ने दोनों अपराधी को गिरफ्तार किया एवं अन्य मामले पर एक मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया साथ ही तीनों को जेल भेज दिया गया. सरायकेला खरसावां जिला के कपालीओपी क्षेत्र में आए दिन कुछ ना कुछ वारदात होते रहते हैं.
}