फार्च्यून लूटने की मची होड़ : टैंकर पलटते ही ग्रामीण लूटने लगे फार्च्यून, पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ा

Edited By:  |
faarchun lootne ki machi hore

दुमका:इस वक्त की बड़ी खबर दुमका से जहां दुमका से भागलपुर जा रही फार्च्यून भरा टैंकर अचानक पलट गया. टैंकर पलटते ही ग्रामीण फार्च्यून लूटने लगे.

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को वहां से भगाया.