EOU की टीम ने की बड़ी कार्रवाई : समस्तीपुर में इंजीनियर विनोद राय के दो ठिकानों पर की छापेमारी
समस्तीपुर : बड़ी खबर बिहार के समस्तीपुर से है जहां ग्रामीण कार्य विभाग में कार्यरत इंजीनियर विनोद राय के समस्तीपुर स्थित 2 ठिकानों पर गुरुवार को आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम ने एक साथ छापेमारी की है. यह कार्रवाई मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आदर्शनगर मुहल्ला और हसनपुर थाना क्षेत्र के खरहिया गांव स्थित उनके आवास पर जारी है.
छापेमारी के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए दोनों घरों के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
जानकारी के अनुसारइससे पहले अगस्त माह में भी विनोद राय के पटना और हसनपुर स्थित आवास पर छापेमारी की गई थी. उस दौरान लाखों रुपये के नोट जलाने और सबूत नष्ट करने के आरोप में उन्हें और उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया था.
EOUकी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के अनुसार,इंजीनियर विनोद राय के पास करीब 100 करोड़ रुपये मूल्य की चल-अचल संपत्ति होने का अनुमान है. इसी सिलसिले में अलग-अलग ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है.
विनोद राय मूल रूप से समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के खरहिया गांव के रहने वाले हैं. अपने इलाके में वह टीका लाल के नाम से भी चर्चित हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके पिता स्व. रामचंद्र राय मध्यम वर्गीय किसान थे. चार भाइयों में सबसे छोटे विनोद कुमार राय पॉलिटेक्निक की परीक्षा पास कर कनिष्ठ अभियंता बने और फिर धीरे-धीरे परिवार की आर्थिक स्थिति में जबरदस्त सुधार हुआ. पिछले एक दशक में उन्होंने अकूत संपत्ति अर्जित की. खरहिया गांव के दूधपुरा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 15 में उनका चार मंजिला आलीशान मकान है. इसके अलावा गांव में कई बड़े गोदाम,करोड़ों की जमीन,दुधपुरा-सिंघिया पथ पर पेट्रोल पंप,रोसड़ा में पांच एकड़ जमीन और यूआर कॉलेज के पास निर्माणाधीन विशाल मकान भी उन्हीं का बताया जा रहा है.
वहीं समस्तीपुर आदर्शनगर में उनका बड़ा आवासीय भवन भाड़े पर है, जिस पर आज छापेमारी जारी है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर, पटना और अन्य शहरों में भी उनकी संपत्ति होने की चर्चा है. गुरुवार दोपहर तक समस्तीपुर जिले में यह छापेमारी अभियान जारी रहा.