Bihar News : बिहार में बिजली विभाग की मनमानी ,पान दुकानदार को 7 दिन में थमाया 34 हजार का बिल

Edited By:  |
Electricity department's arbitrariness in Bihar, gave a bill of Rs 34 thousand to a paan shopkeeper in 7 days

पटना। बिहार में बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर चर्चा में है। जहां राजधानी पटना में एक पान की छोटी सी दुकान चलाने वाले सनी कुमार को 7 दिनों के भीतर 34 हजार का बिजली बिल थमा दिया गया, जिससे वह हक्का-बक्का रह गए।

सनी कुमार की दुकान में महज दो एलईडी बल्ब और एक छोटा फ्रिज चलता है। इतने कम उपयोग के बावजूद आया भारी-भरकम बिल देखकर उन्होंने बिजली विभाग पर मनमानी और घोर लापरवाही का आरोप लगाया।

दुकानदार का कहना है कि बिजली विभाग की मीटर कुछ ज़्यादा ही तेजी से दौड़ रही है। शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारी बिल को लेकर बात तक नहीं करना चाहते।

पटना से नीरज की रिपोर्ट