डिप्टी CM सम्राट चौधरी 24 जनवरी को आयेंगे भागलपुर : सुलतानगंज में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट निर्माण का करेंगे स्थल निरीक्षण
भागलपुर: सुलतानगंज में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गया है. एयरपोर्ट निर्माण के लिए करोड़ों की राशि आंवाटित हो जाने के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी शनिवार को सुलतानगंज पहुंच कर एयरपोर्ट निर्माण स्थल का निरीक्षण करेंगे. स्थल निरीक्षण करने के बाद डिप्टी सीएम भागलपुर जिले के आईजी, डीआईजी, कमिश्नर, डीएम एवं एसपी के साथ निरीक्षण भवन में बैठक करेंगे.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एक45बजे हेलीकॉप्टर से सुल्तानगंज के कृष्णानंद स्टेडियम पहुंचेंगे. स्टेडियम से सीधे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्माण स्थल पर पहुंचकर स्थल के जमीन का निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण कार्यक्रम के बाद डिप्टी सीएम निरीक्षण भवन पहुंचेंगे जहां अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे.
बैठक के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सीधे तारापुर अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना हो जाएंगे. डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर कृष्णानंद स्टेडियम में हेलीपैड का निर्माण कराया गया है. शुक्रवार देर शाम हेलीपैड स्थल पर स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचकर तैयारी का जायजा लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था का भी तैयारी का जायजा लिया.
भागलपुर से डबलू कुमार की रिपोर्ट