डोनर कार्ड पुन: शुरु होने पर आभार कार्यक्रम : मंत्री इरफान अंसारी ने कहा-यह संस्थाएं बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही

Edited By:  |
doner kard punh shuru hone per aabhar karyakram

रांची : झारखंड राज्य के सक्रिय स्वैच्छिक रक्तदान संगठनों की अपील पर 6 साल बाद हेमंत सोरेन सरकार ने डोनर कार्ड शुरु किए जाने पर सभी रक्तदाता संस्थाओं ने आभार कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी शामिल हुए.

इस मौके पर मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि यह संस्थाएं बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है. राज्य के74संस्थान इस दिशा में काम कर रही है और यह संस्थाएं लोगों की मदद कर रही है. इसकी जितनी सराहना की जाए वो कम है.

रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट--