Bihar News : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई को लेकर DM सख्त,सुपौल में अनुपस्थित एमओआईसी पर जताई नाराजगी, बोले- होगी कार्रवाई

सुपौल:-सुपौल जिलाधिकारी सावन कुमार ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पिपरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में अव्यवस्थित साफ-सफाई व्यवस्था और संबंधित पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर डीएम ने नाराजगी जताई। निरीक्षण की खबर मिलते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने अस्पताल के सभी वार्डों, प्रसव कक्ष, औषधि भंडारण कक्ष और शौचालय की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरानCHC के चिकित्सा पदाधिकारी प्रभारी (MOIC) डॉ. मिथिलेश कुमार अनुपस्थित पाए गए। डीएम ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा किMOIC की अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया जा रहा है। यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी और उन्हें हटाया भी जा सकता है।
अस्पताल परिसर में गंदगी और अनियमित सफाई व्यवस्था देख जिलाधिकारी भड़क गए। उन्होंने मौके पर मौजूद सफाई कर्मियों और सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी निभा रहे एनजीओ प्रतिनिधि को फटकार लगाई। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि अस्पताल की साफ-सफाई से किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था की गहन जांच करवाई जाएगी, जिसमें जिला कार्यक्रम प्रबंधक (DPM) हेल्थ और जिला स्तरीय टीम की सहायता ली जाएगी।
इसके साथ ही डीएम ने निर्देश दिया कि साफ-सफाई के लिए कार्यरत एनजीओ को पिछले महीने किए गए भुगतान का भी ऑडिट कराया जाए। यदि कार्य की गुणवत्ता उस अनुपात में नहीं पाई गई, तो भुगतान में कटौती की जाएगी। डीएम ने कहा कि अस्पतालों में साफ-सफाई की स्थिति ठीक रखना अनिवार्य है,ताकि मरीजों को संक्रमण रहित और सुरक्षित माहौल मिल सके।