धनबाद में वर्चस्व को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग : पुलिस ने 2 लोगों को लिया हिरासत में, जिंदा गोली और खोखा बरामद

Edited By:  |
dhanbad mai varchaswa ko lekar tabartor fairing

धनबाद : बड़ी खबर धनबाद से है जहां केंदुआ क्षेत्र एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. भोला नाथ बसेरिया ग्राउंड के पास गुरुवार को बाइक सवार हमलावरों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के बाद पुलिस ने 2 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने करीब 5 राउंड फायरिंग की. सूचना मिलते ही गोंदुडीह ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों को खदेड़ा. पुलिस ने घटनास्थल से जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किया है. वहीं, दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह पूरा मामला कुसुंडा क्षेत्र में कोयला ट्रांसपोर्टिंग के वर्चस्व और रंगदारी विवाद से जुड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि यह फायरिंग प्रगति इंडियन रोड लाइन से जुड़े ट्रांसपोर्टिंग कार्य को लेकर विवाद के दौरान हुई.

घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है. एहतियातन गोंदुडीह ओपी की टीम ने मौके पर कैंप कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट-