धनबाद में जमकर बवाल : ED की कार्रवाई के बाद प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के दो गुटों में मारपीट, पत्रकार पर भी हमला

Edited By:  |
dhanbad mai jamkar bawal

धनबाद: अपने नेताओं के खिलाफ ईडी की कार्रवाई से कांग्रेस पूरे देश में प्रदर्शन किया है. धनबाद में भी बुधवार को कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. लेकिन धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन के दौरान ही कांग्रेस के दो गुटों के बीच किसी मुद्दे को लेकर बहस शुरु होते ही जमकर मारपीट हुई. इस दौरान कवरेज के लिए गये मीडियाकर्मियों पर भी हमले किये गये. इससे संवाददाताओं में काफी आक्रोश है.

बताया जा रहा है कि धनबाद जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रसीद रजा और पार्टी के एक अन्य गुट के बीच आपस में जमकर मारपीट हुई है. रणधीर वर्मा चौक पर कांग्रेसियों ने घंटों हंगामा किया है. इस दौरान रणधीर वर्मा चौक को कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने रणक्षेत्र बना दिया. जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रसीद रजा के पुत्र और भाई दूसरे पक्ष के कांग्रेस कार्यकर्ता को लोहे के रॉड एवं पाइप से हमला कर दिया. कार्यकारी अध्यक्ष के बेटे और भाई से बचने के लिए दूसरे गुट के कांग्रेस नेता गांधी सेवा सदन घुस गया. जहां लोहे के रॉड लेकर कार्यकारी अध्यक्ष के लोग घुस कर हमला करने लगा. वहीं खबर कवरेज करने के दौरान पत्रकार पर भी लोहे के रॉड से हमला कर दिया. कैमरा को तोड़ दिया गया. इसमें एक मीडिया कर्मी घायल हो गया.

कार्यकारी अध्यक्ष के लोग यहीं नहीं रुके. फिर से रणधीर वर्मा चौक में दूसरे गुट से मारपीट हमला करते रहे. हेलमेट से एक दूसरे पर हमला किये. कांग्रेस नेताओं के इस रुप को देख लोग भयभीत नजर आये.

कांग्रेस नेताओं के आपस में मारपीट और पत्रकारों पर हमला को देख रणधीर वर्मा चौक में तैनात दो ट्रैफिक पुलिस मामले को शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन लोहे के रॉड लेकर कार्यकारी अध्यक्ष के लोग उपद्रव औरहंगामा करते रहे. वहीं इस घटना से पत्रकार संघ में भारी आक्रोश है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची. मामले को किसी तरह शांत कराया. वहीं पुलिस ने पत्रकार संघ को उपद्रव करने वालों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

वहीं कांग्रेस नेता नवनीत नीरज कुमार ने कांग्रेस नेताओं के दो गुट में मारपीट,हंगामा को लेकर खेद प्रकट किया है. पत्रकार पर हमला करने को लेकर दुख जताते हुए माफी मांगी है.

वहीं प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि दो गुट मारपीट रणधीर वर्मा चौक में कर रहे थे. समझाने का प्रयास किये. लेकिन दो गुट उग्र थे.

वहीं पुलिस ने कहा मामले में तत्काल कार्रवाई होगी. जो लोग भी हंगामा एवंमारपीट किये हैं सभी पर कार्रवाई होगी.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--