धनबाद में दर्दनाक हादसा : घर में आग लगने से 2 लोगों की मौत, 1 घायल, जांच में जुटी पुलिस
धनबाद : बड़ी खबर धनबाद से है जहां सरायढेला थाना क्षेत्र के विकास नगर में सोमवार की देर रात एक घर में अचानक आग लग गई. अगलगी की घटना में घर में सो रहे 2 व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि एक घायल होने की बात कही जा रही है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात घर में सभी लोग सो रहे थे. तभी अचानक घर में आग लग गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी अग्निशमन विभाग को दिया. जिसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
बताया जा रहा है कि घर के संचालक कुंदन का भांजा और उसकी बहन आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई जिसके बाद दोनों की मौत हो गई. घटना में गृहस्वामी भी घायल हो गया जिसका इलाज सेंट्रल हॉस्पिटल में चल रहा है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--