देवेंद्र फडणवीस का तेजस्वी और राहुल पर हमला : बोले-लालटेन में तेल नहीं और तेजस्वी देख रहे CM बनने का सपना

Edited By:  |
Reported By:
devendra fadanvis ka tejaswi aur rahul per hamla

खगड़िया : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को खगड़िया जिले के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने लोगों से एनडीए उम्मीदवार को वोट देने की अपील की.

अपने संबोधन में फडणवीस ने कहा कि राजद के साथ रहने वाले देश के शहजादे राहुल गांधी छठी मैया का भी मजाक उड़ाते हैं. फडणवीस ने कहा कि ऐसे लोगों के प्रत्याशी को वोट नहीं देना है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. लेकिन उनके लालटेन में तेल ही नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार की तकदीर और तस्वीर NDA ही बदलेगा. बिहार में केवल और केवल चमकता चिराग, नीतीश और मोदी जी का चलेगा. तेजस्वी और राहुल की नहीं चलेगी.