देशव्यापी हड़ताल : इन मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे कर्मचारी, आज भी सभी सरकारी बैंक बंद
देवघर:देशभर में पिछले तीन दिनों से बैंक बंद रहने के बाद आज बैंक खुलने की उम्मीद लगाए बैठे उपभोक्ताओं को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है. सरकारी बैंकों के कर्मचारी और अधिकारी अपनी मांगों को लेकर देशव्यापी हड़ताल पर चले गए है. जिसका सीधा असर बैंकिंग सेवाओं पर पड़ रहा है. देवघर में हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिल रहा. बैंक कर्मचारी सड़कों उतरकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे.
बैंककर्मियों कासरकार के खिलाफ नारेबाजी
देवघर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा के सामने बैंककर्मियों एवं अधिकारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों के समर्थन में एकजुटता दिखाई. प्रदर्शन के कारण बैंक में पूरे दिन लेन-देन, नगद निकासी, जमा, चेक क्लियरेंस सहित अन्य जरूरी सेवाएं ठप पड़ी हुई है.
जानें क्या है मांगें
बैंककर्मियों की प्रमुख मांग है कि सप्ताह में पांच दिन काम और दो दिन अवकाश की व्यवस्था लागू किया जाए. उनका कहना है कि यह व्यवस्था पहले ही बीमा क्षेत्र में लागू की जा चुकी है. ऐसे में बैंकिंग सेक्टर में भी इसे बिना देरी के लागू किया जाना चाहिए. इसके अलावा कर्मचारियों ने कार्यभार, स्टाफ की कमी और कार्य-जीवन संतुलन से जुड़े मुद्दों को भी उठाया.
बैंक शाखाओं के बाहर ग्राहक मायूस
हालांकि, इस हड़ताल का असर निजी बैंकों पर सीमित रहा, लेकिन जिन उपभोक्ताओं के खाते सरकारी बैंकों में हैं, उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा. तीन दिन लगातार बैंच बंद रहेने के आज भी बंद रहने से इसका सीधा असर ग्राहकों पर पड़ रहा है. बैंक शाखाओं के बाहर मायूस नजर आए.
आंदोलन जारी रखने की चेतावनी
बैंककर्मियों ने स्पष्ट कहा कि जब तक उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. हड़ताल के चलते आम जनता के साथ-साथ कारोबारियों को भी आर्थिक लेन-देन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
देवघर में अमर पाठक की रिपोर्ट