BREAKING NEWS : उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने 100 बेड अस्पताल का किया उद्घाटन
मुंगेर:-मुंगेर जिले के खड़गपुर अनुमंडल के लिए आज का दिन खास रहा। दरअसल अपने दो दिवस गृह विधान सभा के दौरे पर कल शाम को बिहार के उप मुख्य मंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी तारापुर पहुंचे थे । और आज अपने तय कार्यक्रम के अनुसार सबसे पहले में खड़गपुर अनुमंडल के खैरा गांव पहुंचे जहां सैकड़ों ग्रामीणों के साथ सबसे पहले वे प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना और उसके बाद खड़गपुर अनुमंडल स्थित पर से निर्मित100शय्या वाले अस्पताल में चिकित्सीय सेवा का शुभारम्भ किया ।

फिर वे खड़गपुर झील पहुंचे जहां नौका विहार सेवा का उद्घाटन किया और हेलीकॉप्टर से भीम बांध और झील क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने झील के सौंदर्यीकरण को लेकर अधिकारियों से बातचीत की और कैफेटेरिया में विभिन्न विभागों के सचिवों के साथ समीक्षा बैठक कर जरूरी निर्देश दिए।

वहीं बड़ी बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार बिहार के चौमुखी विकास के लिय संकल्पित है । साथ ही कहा कि प्रदेश में सुशासन स्थापित करते हुए सफाई अभियान भी चलाना है कचरा भी साफ हो रहा है और समाज का कचरा भी साफ करना है ।
