Bihar News : सुपौल में दिनदहाड़े हथियार-तलवार और लाठी-डंडे के साथ प्रदर्शन,जमीन विवाद के दौरान वायरल वीडियो से हड़कंप

Edited By:  |
Reported By:
Demonstration with weapons, swords and sticks in broad daylight in Supaul, stir due to viral video during land dispute

सुपौल-सुपौल जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र में रविवार को दिनदहाड़े हथियारों के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा खुलेआम प्रदर्शन का एक वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो भीमपुर थाना क्षेत्र के49नंबर रेलवे गुमटी के पास का बताया जा रहा है,जिसमें कुछ युवक हथियार,तलवार और लाठी-डंडे से लैस होकर खतरनाक अंदाज में सड़कों पर नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक युवक देसी कट्टा लहराता दिखाई दे रहा है,जबकि अन्य युवक तलवार और डंडे के साथ आक्रामक मुद्रा में दिखाई दे रहे हैं।

बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना ज़मीन विवाद से जुड़ी है, जिसमें दो पक्षों के बीच तनाव बढ़ने पर एक पक्ष के लोगों ने इस तरह का प्रदर्शन किया। हालांकि वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। वायरल होते ही यह वीडियो पूरे इलाके में चर्चा का विषय और लोगों में भय का माहौल है।\


स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह दिनदहाड़े हथियारों के साथ खुलेआम प्रदर्शन करना न केवल कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती है, बल्कि इससे क्षेत्र की शांति और सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस को पहले से विवाद की जानकारी थी, लेकिन समय पर कार्रवाई नहीं होने के कारण स्थिति बिगड़ती गई।

इस संबंध में भीमपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक इस घटना की कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि वीडियो में नजर आ रहे युवकों की पहचान की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।