Jharkhand News : कमारधुबी क्षेत्र से ब्राउन शूगर के साथ दीपक यादव गिरफ्तार
निरसा:- कुमारधुबी ओपी क्षेत्र में मादक पदार्थ की खरीद बिक्री के संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना शुक्रवार की शाम अनुमंडल पदाधिकारी रजत माणिक बाखला के नेतृत्व मेंकुमारधुबी ओपी में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई।

छापेमारी में केएफएस कारखाने के समीप फीटर धौड़ा निवासी दीपक यादव उर्फ दीपू को गिरफ्तार किया गया। उक्त जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दीपक यादव के पास से22 पुड़िया यानी 5.2 ग्राम ब्राउन शुगर मिला। पुलिस उसे गिरफ्तार कर ली साथ ही पूछताछ में गिरफ्तार दीपक ने बताया इस धंधे में उनके कई अन्य साथी है। पुलिस उनके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।इस टीम में चिरकुंडा अंचल निरीक्षक फागु होरो, ओपी प्रभारी मैथ्यू एक्का, अनिल खलको, राजेश कुमार सहित अन्य शामिल थे।

इसके पूर्व दीपक यादव के खिलाफ चिरकुंडा व कुमारधुबी ओपी में कई मामले दर्ज है। वही एक अन्य समाचार के अनुसार एमपीएल ओपी क्षेत्र के बेलडांगा निवासी सुब्रतो तिवारी के घर में पिछले माह4 अक्टूबर को चोरी के मामले का उदभेदन पुलिस ने कर ली। इस मिमले पुलिस ने मदनपुर निवासी मो. अजीबुल को गिरफ्तार अपराधी के घर से चोरी गए जेवरात में17 ग्राम का ओने का चेन तथा3ग्राम का कान की बाली बरामद हुई है।