दीपक विभार हत्याकांड का उद्भेदन : जमशेदपुर पुलिस ने घटना में संलिप्त 3 और अपराधियों को किया गिरफ्तार
जमशेदपुर:बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां सिदगोड़ा थाना की पुलिस ने 20-21 अक्टूबर की मध्यरात्रि में हुए दीपक विभार हत्याकांड का सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है. पुलिस ने मामले में 3 और अपराधियों को पकड़ा है. पकड़े गये अपराधियों के पास से अवैध हथियार बरामद किए गये हैं.
मामले की जानकारी देते हुए हेडक्वार्टर-1 डीएसपी भोला प्रसाद ने बताया कि दीपक विभार को अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था,जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. गुप्त सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी प्रेम यादव को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके दो अन्य साथियों रौशन कुमार और अंगद मुखी को भी दबोच लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी पिस्टल,एक लोहे का रिवॉल्वर,एक मैगजीन और जिंदा कारतूस जब्त किए हैं. डीएसपी ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
जमशेदपुर से विनोद केसरी की रिपोर्ट---