दर्दनाक : सहरसा में करंट लगने से मां और बेटी की मौत, घटना से सनसनी

Edited By:  |
dardanaak

सहरसा : इस वक्त की बड़ी खबर सहरसा से है जहां सदर थाना क्षेत्र के सपटीयाही गांव के वार्ड नं0-6 में विद्युत करंट लगने से 40 वर्षीय मां और उसकी 21 वर्षीय बेटी की मौत हो गई. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई. वहीं परिवार वालों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तेज हवा में बिजली का तार टूटकर गिरने से किरण देवी नामक महिला कपड़ा पसारने के दौरान विद्युत तार की चपेट में आ गई जिससे मां को तड़पता देख बेटी खुशबू कुमारी उसे बचाने की कोशिश करने लगी. वहीं स्थानीय ग्रामीणों की अथक प्रयास से बांस के सहारे चालू लाइन वाले तार को हटाया गया. इसके बाद गंभीर अवस्था में माँ- बेटी को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

सहरसा से मो0 शौकत अली की रिपोर्ट--