Darbhanga Vidhan Sabha Chunav Result : दरभंगा शहरी सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय सरावगी चुनाव जीते, समर्थकों में खुशी

Edited By:  |
Reported By:
darbhanga vidhan sabha chunav result

दरभंगा : बिहार के दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र के परिणाम सामने आ चुके हैं. मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी संजय सरावगी ने चुनाव जीते. उन्हें कुल 96406 वोट मिले. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी वीआईपी प्रत्याशी उमेश सहनी को 28 हजार 167 मतों से हराया है.

दरभंगा शहरी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय सरावगी ने चुनाव जीता. उन्होंने छठी बार चुनाव जीते हैं. सरावगी की जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में काफी खुशी है. जीत के बाद उन्होंने आमजनता को बधाई दिया है. वहीं तेजस्वी यादव को उन्होंने नसीहत दी है.

बता दें कि दरभंगा सीट को भाजपा का गढ़ माना जाता है. 2010 में भी भाजपा के संजय सरावगी ने राजद के अमर नाथ गामी को हराया था. साल 2005 से ही इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. 2005 में दो बार चुनाव हुए और दोनों ही बार भाजपा के संजय सरावगी ने जीत हासिल की. साल 2010 में भी भाजपा ने संजय सरावगी पर भरोसा जताया और सरावगी ने 26 हजार वोटों के बड़े अंतर से राजद प्रत्याशी को हराया. इसके बाद 2015 के विधानसभा चुनावों में भी भाजपा ने संजय सरावगी को ही टिकट दिया. सरावगी एक बार फिर कड़े मुकाबले के बाद विधानसभा पहुंचने में सफल रहे. सरावगी ने विपक्षी महागठबंधन के उम्मीदवार पूर्व महापौर ओमप्रकाश खेरिया को हराया था.