दरभंगा में दर्दनाक हादसा : तालाब में डूबने से 3 बच्चियों की मौत, घटना से परिजनों में मातम
दरभंगा: बड़ी खबर बिहार के दरभंगा से है जहांजाले थाना क्षेत्र के मुरैठा गांव में शुक्रवार को मिट्टी लाने गई 3 बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
बताया जा रहा है कि जाले थाना क्षेत्र के मुरैठा गांव के खतवे टोल की रहने वाली 12 वर्षीय अमृता कुमारी,13 वर्षीय संगीता कुमारी और 14 वर्षीय किरण कुमारी शुक्रवार शाम सोनपति तालाब से मिट्टी लाने गई थी. दुर्गा पूजा में सांझ’दिखाने के लिए दीया बनाने की तैयारी हो रही थी. इसी दौरान अचानक बारिश शुरू हुई और तालाब किनारे की जमीन फिसलन भरी हो गई जिससे एक बच्ची फिसलकर तालाब में गिर पड़ी. इसके बाद उसे बचाने के लिए दूसरी और फिर तीसरी बच्ची भी तालाब में उतर गई. लेकिन गहरे पानी में जाने से तीनों की डूबकर मौत हो गई. घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक की लहर है.