DALSA की टीम ने राहुल की पत्नी से की मुलाकात : अंतरजातीय विवाह से नाराज ससुर ने DMCH में दामाद को मारी थी गोली, हत्यारे पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन
सुपौल : डीएमसीएच दरभंगा में अंतरजातीय प्रेम विवाह से नाराज एक पिता द्वारा दामाद की गोली मारकर हत्या मामले में जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) सुपौल की टीम पीड़ित परिवार से मिलने उनके गांव पहुंची. सुपौल के पिपरा थाना क्षेत्र के तुलापट्टी में DALSA के सचिव अफ़ज़ल आलम के नेतृत्व में पहुंचे दल ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. हर संभव कानूनी सहायता और त्वरित न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.
दरअसल तुलापट्टी गांव निवासी गणेश मंडल का पुत्र राहुल दरभंगा मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग का छात्र था. आरोप है कि राहुल के ससुर प्रेम शंकर झा ने दिनदहाड़े डीएमसीएच परिसर स्थित बीएससी नर्सिंग कॉलेज के सामने इस वारदात को अंजाम दिया. घटना के समय राहुल अपनी पत्नी के साथ था. अंतरजातीय प्रेम विवाह से नाराज ससुर ने पास आकर राहुल पर फायरिंग की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना मिलने के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुपौल के सचिव अफ़ज़ल आलम पीड़ित के गांव तुलापट्टी पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और भरोसा दिलाया कि उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा. टीम ने पीड़ित प्रतिकर योजना की जानकारी दी और कहा कि सभी जरूरी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर परिजनों को मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा.
डीएलएसए सचिव ने मृतक की पत्नी से भी मुलाकात कर आश्वासन दिया कि दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए त्वरित कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज के लिए कलंक हैं और पीड़ित परिवार को न्याय मिलने तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उनके साथ खड़ा रहेगा.
सुपौल से विष्णु गुप्ता की रिपोर्ट---