कांग्रेस नेता धीरज प्रसाद साहू पहुंचे लातेहार : संगठन सृजन 2025 कार्यक्रम में की शिरकत, पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निन्दा की

Edited By:  |
Reported By:
congress neta dhiraj prasad sahu pahunche latehar

लातेहार : पूर्व सांसद सह कांग्रेस नेता धीरज प्रसाद साहू लातेहार पहुंचे और जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा आयोजित संगठन सृजन2025कार्यक्रम में शिरकत किये.

बैठक की शुरुआत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दिये. इसके बाद बैठक की कार्यवाही शुरु की गई. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पहलगाम में सैलानियों पर हुआ बर्बर हमला हर इंसान की आत्मा को झकझोरने वाला है.26निर्दोष लोगों की हत्या कायरतापूर्ण आतंकवाद का चेहरा है,जिसकी हम कठोर निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी इस मामले में पूरी तरह से भारत सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. कहा कि सरकार के हर उस निर्णय का साथ देगी जो सरकार देश हित में उठाएगी. उन्होंने कहा- कि पाकिस्तान को हर हाल में जवाब देना चाहिए,ताकि वह भविष्य में कभी भी ऐसे कृत्य करने से पहले हजार बार सोचे.

बैठक में‘संगठन सृजन-2025’अभियान के तहत पार्टी संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने,कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने तथा आगामी चुनावों के लिए रणनीति तय करने पर विस्तार से चर्चा हुई. इधर मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने बैठक के उद्येश्य पर कहा कि लातेहार जिले में कांग्रेस पार्टी को एक नयी ऊर्जा के साथ खड़ा करना है. पार्टी की विचारधारा को हर व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य कार्यकर्ता करें और संगठन को मजबूत बनायें.