BREAKING NEWS : हिसुआ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायिका नीतू देवी ने भरा नामांकन पर्चा

नवादा :नवादा में शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन जारी है। शुक्रवार को हिसुआ विधानसभा क्षेत्र से हिसुआ के विधायिक नीतू कुमारी ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस दौरान उन्होंने विकास के नाम पर दोबारा जीत का भरोसा जताया है। नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान सैकड़ों समर्थक मौजूद थे जिन्होंने नीतू कुमारी के समर्थन में नारे लगाए।
नीतू कुमारी हिसुआ विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान में विधायक हैं और उन्होंने कांग्रेस पार्टी के टिकट पर वर्ष2020में चुनाव लड़ी थी और भाजपा प्रत्याशी अनिल सिंह को मात दिया था।2025में पुनः उन्हें कांग्रेस से टिकट मिला और प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कराया है। नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान उन्होंने कहा कि वह विकास के नाम पर दोबारा जीत हासिल करेंगी और क्षेत्र की जनता के लिए काम करती रहेंगी।
नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान की जानकारी:
- नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि20अक्टूबर2025है।
- मतदान की तारीख11नवंबर2025है।
- मतगणना की तिथि14 नवंबर2025 है।
दिनेश कुमारकी रिपोर्ट