सीओ से हाथापाई पर उतरे लोग : मुकदमा दर्ज होने से आक्रोशित थे ग्रामीण, साहब को ही लिया घेर

Edited By:  |
Reported By:
co se hathpai par utre log

खगड़िया : खबर है खगड़िया से जहां मुकदमा दर्ज होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सीओ साहब को ही मौके पर घेर लिया और फिर देखते ही देखते हाथापाई शुरू कर दिया। वहीँ सूचना पर पहुंची पुलिस तब जाकर मामला सामान्य हुआ। जानकारी मिल रही है कि सीओ RO प्लांट का शिलान्यास करने पहुंचे थे।

मामला खगड़िया के चौथम अंचल का बताया जा रहा है जहां सीओ भरत भूषण सिंह के साथ ग्रामीणों ने हाथापाई किया है। सीओ RO प्लांट का शिलान्यास करने कात्यायनी मंदिर परिसर पहुंचे थे तभी रोहियार गांव के सैकड़ों ग्रामीण उग्र हो गए। पहले CO का घेराव किया फिर जमकर हंगामा किया। इसी दौरान हाथापाई हो गया।

जानकारी मिल रही है कि रोहीयार के चार ग्रामीणों के खिलाफ हुए दर्ज मुकदमे को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया है। हालांकि पुलिस के पहुंचने के बाद हालात सामान्य हुआ। ग्रामीण CO पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगा रहे है। बता दें कि कार्यक्रम में खगड़िया सासंद चौधरी महबूब अली केसर और विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल भी मौजूद थे।