CM नीतीश पहुंचे चिराग पासवान के घर : खरना का प्रसाद किया ग्रहण, चिराग को छठ महापर्व की दी बधाई

Edited By:  |
cm nitish pahunche chirag paswan ke ghar

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच छठ महापर्व की धूम है. छठ पर्व का आज दूसरा दिन खरना है. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के आवास पहुंचे. उन्होंने चिराग पासवान से मुलाकात कर खरना का प्रसाद ग्रहण किया और छठ महापर्व की बधाई दी. मुख्यमंत्री इसके बाद वहां से रवाना हो गए. चिराग के आवास पर उनकी बुआ छठ कर रही हैं.

विधानसभा चुनाव के बीच छठ महापर्व में खरना प्रसाद ग्रहण करने चिराग के घर नीतीश कुमार का जाना एनडीए की एकजुटता को दर्शाता है. यह दोनों के बीच रिश्तों की नरमी को बढ़ा रहा है.

पटना से राजीव मोहन की रिपोर्ट--