पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी की पत्नी के निधन पर शोक : पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी की धर्मपत्नी के निधन से सीएम नीतीश, लालू यादव, ललन सिंह दुखी, व्यक्त की शोक संवेदना
Desk: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी की धर्मपत्नी बिमला देवी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व. बिमला देवी एक धर्मपरायण महिला थीं. बिमला देवी के निधन का समाचार मिलते ही मुख्यमंत्री ने शिवानन्द तिवारी से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिरशांति तथा परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
वहीं जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ट्वीट कर शोक जाहिर करते हुए लिखा है कि “ राजद के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी जी की धर्मपत्नी बिमला तिवारी जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। उनका लंबे समय तक हमें स्नेह और प्यार मिलता रहा। उन्हें नमन करता हूँ। ईश्वर पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोक-संतप्त परिजनों को दुःख की घड़ी में शक्ति दें। ॐ शांति”
इधर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने राजद के वरिष्ट नेता एवम पूर्व मंत्री शिवानन्द तिवारी की जीवन संगनी बिमला जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विमला जी सरल स्वभाव की संवेदन शील, धार्मिक व्यक्तित्व की मालकिन थीं। उनके निधन से मेरे परिवार का एक सच्चा दोस्त हमलोगों से बिछड़ गया है।उनका स्वभाव लोगों की मदद करना और सुख दुख में साथ निभाने की थी।उनके निधन से लालू परिवार व्यक्तिगत छति का अनुभव कर रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वन एवम पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने भी विमला जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है तथा दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है।