CM ने साहेबगंज को दी बड़ी सौगात : करोड़ों की योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास
साहेबगंज: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शुक्रवार को साहेबगंज के बरहेट फुटबॉल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 213 करोड़ 89 लाख की कुल 361 योजनाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने 223 करोड़ की कुल 146 योजनाओं का शिलान्यास किया. कार्यक्रम में सीएम के साथ उनकी पत्नी सह विधायक कल्पना सोरेन, सांसद विजय हांसदा, विधायक हेमलाल मुर्मू समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूदरहे .
कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में सीएम के साथ पत्नी सह विधायक कल्पना सोरेन, सांसद विजय हांसदा, विधायक हेमलाल मुर्मू समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद हैं.
मुख्यमंत्री ने करोड़ों की परिसम्पतियों का वितरण किया. मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को सम्मानित किया. अबुआ आवास योजना के लाभुकों को भी सम्मानित किया गया.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के भविष्य को संभालने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं. इंजीनियरिंग कॉलेज हो, मेडिकल कॉलेज हो या डिग्री कॉलेज, कई ऐसी चीज जिसको लेकर हम बहुत तेजी से आगे बढ़े हैं. यहां तक की विदेश में भी मरांग गोमके स्कॉलरशिप संचालित है जहां 50 बच्चों को हर साल विदेश में पढ़ने के लिए हमलोग भेजते हैं. पहले 25 छात्र ही जाते थे. बच्चों के उत्साह को देखते हुए 25 से बढ़कर 50 करना पड़ा.
इससे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेनएवं विधायक कल्पना सोरेन ने सिदो-कान्हू मुर्मू की जयंती के शुभ अवसर परबरहेट के भोगनाडीह स्थितसिदो-कान्हू मुर्मू पार्क में अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू,चांद-भैरव एवं वीरांगना फूलो-झानो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया.
वहीं कार्यक्रम में सांसद विजय हांसदा ने कहा-हमारी सरकार लगातार कार्य कर रही है. पूरे देश के मानचित्र पर राज्य आगे बढ़ रहा है. हरेक चेहरे में मुस्कान दिख रही है.