सीएम ने दुमका वासियों को दी सौगात : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 1035 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन-शिलान्यास
दुमका : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज दुमका में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. सीएम ने परिसंपत्तियों का भी वितरण किया. कार्यक्रम में सीएम के साथ मंत्री सत्यानंद भोक्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, दुमका विधायक बसंत सोरेन, पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव, शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन, विधायक प्रोफेसर स्टीफ़न मरांडी समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे.
सीएम हेमन्त सोरेन आज दुमका में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 1035 करोड़ की योजना का शिलान्यास और उद्घाटन किया. कार्यक्रम में 1276 सखी मंडलों को बैंक लिंक 1493 सखी मंडल दीदीयों की दुकान के लिए 4.47 करोड़ के ऋण , 2100 को सृजन पेंशन योजना की स्वीकृति पत्र दी गयी. 33242 छात्राओं को साइकिल के लिए 4500 करके , 14.96 करोड रुपए दिए गए. सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 23879 को 10 लाख 238 करोड रुपए प्रदान किए गए. चतुर्थ वर्गीय पदों पर अनुकंपा के आधार पर 30 को नियुक्ति पत्र भी दी गयी.
इससे पहले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भव्य स्वागत किया गया. सीएम को पौधा देकर सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम में मंत्री सत्यानंद भोक्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, दुमका विधायक बसंत सोरेन, पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव, शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन, विधायक प्रोफेसर स्टीफ़न मरांडी, दुमका डीसी समेत कई गणमान्य मौजूद रहे.
}