CM हेमंत सोरेन पहुंचे ऑर्किड अस्पताल : सड़क हादसे में घायल सांसद महुआ माजी की स्वास्थ्य की ली जानकारी

Edited By:  |
cm hemant soren pahunche orkid aspataal

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ऑर्किड अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में भर्ती राज्यसभा सांसद महुआ माजी का हाल जाना. महाकुंभ प्रयागराज से लौटने के क्रम में सांसद लातेहार मेंसड़क दुर्घटना में घायल हो गई थी. सांसद का आर्किड अस्पताल में इलाज जारी है. अभी स्थिति सामान्य है.

रांची से नैयर की रिपोर्ट---

}