CM 4 दिसंबर को पहुंचेंगे गिरिडीह : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में होंगे शामिल, परिसम्पतियों का करेंगे वितरण

Edited By:  |
cm 4 december ko pahunchenge giridih

गिरिडीह : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आगामी आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेने 4 दिसंबर को गिरिडीह आ रहे हैं. जिला प्रशासन के द्वारा झंडा मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक शर्मा अपनी टीम के साथ तैयारियों का जायजा लेने कार्यक्रम स्थल पहुंचे और इसकी समीक्षा की.


कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जिले के सभी पंचायतों को कई योजनाओं से लाभान्वित करेंगे. इसके साथ ही सूबे के मुखिया कार्यक्रम में उपस्थित जनता से सीधा संवाद करेंगे और दूर के पंचायत के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रूबरू होंगे. इस दौरान राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं जैसे अबुआ आवास योजना, अबुआ वीर दिशोम योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना आदि की समीक्षा कर उन्हें बेहतर ढंग से सफल बनाने का भी मार्गदर्शन देंगे.