BIHAR NEWS : चुनाव ड्यूटी पर छपरा आते समय CISF जवानों के साथ बड़ा हादसा,25 घायल

Edited By:  |
CISF personnel met with a major accident while returning to Chhapra for election duty, 25 injured.

छपरा:- विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बुधवार की सुबह छपरा-सिवान मुख्य मार्ग (NH-531) पर एक बड़ा हादसा हो गया। इलेक्शन ड्यूटी पर जा रहेCISF जवानों से भरी बस रसूलपुर थाना क्षेत्र के पाण्डेय छपरा गांव के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। घटना बुधवार के सुबह4बजे की बताई जा रही है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और अंदर बैठे जवान चीखने-चिल्लाने लगे। हादसे में25से अधिक जवान घायल हो गए हैं।

घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से तुरंत एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर कौशलेंद्र कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सभी गंभीर रूप से घायल जवानों को एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और लालहलादपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में तैनात एंबुलेंसो के द्वारा छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया।


मौके पर एकमा एडीपीओ राजकुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. अरुण कुमार, और रसूलपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार एकमा थानाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद सिंह दल-बल के साथ पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया।

एसडीपीओ राजकुमार ने बताया कि बस में कुल40 CISF जवान सवार थे। ये सभी जवान दिल्ली से ट्रेन द्वारा सिवान स्टेशन पहुंचे थे। वहां से बस के जरिए छपरा जिले के डोरीगंज में चुनाव ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे। रास्ते मेंNH-531पर रसूलपुर थाना क्षेत्र के पाण्डेय छपरा गांव के पास एकमा के तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बस में जोरदार टक्कर मार दी।

जवानों के मुताबिक, टक्कर इतनी भयावह थी कि कई जवान सीट से उछलकर बस के फर्श पर गिर पड़े। बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और शीशे बिखर गए। जवानों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद112पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से निकालन में मदद की।घटना के बाद प्रशासन ने मौके का निरीक्षण किया और घायलों के इलाज की व्यवस्था की। फिलहाल सभी घायल जवानों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। ट्रक चालक हादसे के बाद ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

छपरा से मुकुंद कुमार सिंह की रिपोर्ट