चोरों ने उड़ाया काली मंदिर से मुकुट : इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
choron ne udaya kali mandir ka mukut

सीवान : खबर है सीवान से जहां शहर के मशहूर काली मंदिर से चोरों ने मुकुट पर हाथ साफ़ कर दिया है। जानकारी मिल रही है कि चोरों ने मुकुट के साथ ही लाखों रुपए के कीमती जेवरात भी साथ ले गए।

मामला सीवान नगर थाना अंतर्गत जेपी चौक का है जहां काली मंदिर से चोरों ने मुख्य द्वार का गेट तोड़कर लाखों रुपए मूल्य के जेवरातों की चोरी कर ली है । सुबह जब पुजारी मंदिर में आये तो मंदिर का ताला टूटा देखा हैरान रह गए। पुजारी ने घटना की जानकारी मंदिर प्रबंधकारिणी समिति और स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

वहीँ मंदिर के पुजारी ने बताया कि चोरों ने मां काली स्थान का मुख्य द्वार तोड़कर प्रतिमा पर पहनाए गए 200 ग्राम से अधिक वजन वाला चांदी का मुकुट चोरी कर लिया है। मुकुट समेत अन्य सामानों की भी चोरी हुई है।