चोरों का आतंक : मंदिर में दानपेटी तोड़ कर नगदी पर किया हाथ साफ, सीसीटीवी कैमरे की एलसीडी भी लेकर फरार

Edited By:  |
choron ka  aatank

गिरिडीह : खबर है गिरिडीह की जहां सोमवार की देर रात शहर के झंडा मैदान पुराना जेल परिसर के पास मंदिर में चोरी हुई है. चोरों ने यहां से दान पेटी तोड़ कर नगदी समेत सीसीटीवी कैमरे की एलसीडी भी चोरी कर ली है. चोरी की घटना से लोगों में काफी आक्रोश है.


बताया जा रहा है कि देर रात झंडा मैदान ओल्ड जेल के समीप मंदिर में चोरों ने दानपेटी तोड़कर रुपये और सीसीटीवी कैमरे की एलसीडी चोरी कर ली. मंदिर में लगे माइक को भी चोरों ने तोड़ दिया है. इधर मामले की सूचना मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई.