Bihar News : पूरे परिवार के साथ माथा टेकने गुरुद्वारा पहुंचे चिराग पासवान

Edited By:  |
Chirag Paswan reached Gurudwara with entire family to pay obeisance

पटना:-पटना साहिब गुरु गोविंद सिंह महाराज के जन्मस्थली गुरुद्वारा पूरे परिवार के साथ माथा पूरे परिवार के साथ माथा टेक्नै गुरुद्वारा पहुंचे चिराग पासवानपहुंचे रामविलास लोजप्पा के नेता एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान। उन्होंने गुरु दरबार में मत्था टेका गुरु दरबार में इन्हें गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष महासचिव सचिव प्रबंधक कमेटी के तमाम लोग ने इन्हें सरोपा मोमेंटो देखकर सम्मानित किया। वहीं इन्होंने चिराग पासवान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सम्मानित भी किया गया।


चिराग पासवान ने कहा कि पूरे परिवार के साथ भारी जीत की कामयाबी गुरु साहब के कृपा से हुई है। आज उनके वहां हमने माथा टेका है और उनसे आशीर्वाद लिया है। आज हमारा पूरा परिवार उनके दरबार में पहुंचा हैं और उनसे आशीर्वाद लिया हैं। वहीं उनसे पूछा गया की पार्टी के डिप्टी सीएम का भी डिमांड किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, वही गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से जगजोत सिंह सौही अध्यक्ष प्रबंधक कमेटी उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह हरजीत सिंह मैनेजर एवं तेजेंद्र सिंह बंटी सेवादार कल्याण समिति गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का तमाम सदस्य उपस्थित रहे।