चाईबासा में IT की छापेमारी : व्यवसाई नितिन प्रकाश एवं पंकज चिरानिया के आवास पर टीम कई घंटों से कर रही जांच
चाईबासा : बड़ी खबर चाईबासा से है जहां युवा व्यवसाई एवं चाईबासा चेंबर के पूर्व अध्यक्ष, एफ़जेसीआई के उपाध्यक्ष एवं विभिन्न संस्थाओं, सामाजिक संगठनों से जुड़े झारखंड खैनी के मालिक नितिन प्रकाश एवं उनके व्यवसायिक पार्टनर पंकज चिरानिया के आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी हुई है. छापेमारी किन कारणों से की गई है, आयकर विभाग द्वारा जांच में क्या पाया गया यह पता नहीं चल पाया है.
आयकर विभाग की दो अलग-अलग टीम ने शुक्रवार को अपराह्न 3 बजे नितिन प्रकाश एवं उनके सहयोगी पार्टनर पंकज चिरानिया के आवास पर दबिश दी. आयकर विभाग के अधिकारी 6 वाहनों के साथ पहुंचे और आवास एवं कार्यालय की जांच पड़ताल की. इस दौरान आईटी की टीम ने कई कागजातों को खंगाला. जांच में आयकर चोरी सहित विभिन्न व्यवसाईयों, व्यवसायों में निवेश आदि का पता चला है.
बता दें कि नितिन प्रकाश और पंकज चिरानिया की झारखंड खैनी की फैक्ट्री है जो झारखंड, उड़ीसा ,बंगाल आदि विभिन्न राज्यों में काफी चर्चित और प्रसिद्ध है. झारखंड खैनी का करोड़ों का व्यवसाय इन राज्यों में होता है. इसके साथ ही चाईबासा में राइस मिल ,आदित्यपुर जमशेदपुर में सत्तू ,बेसन की फैक्ट्रियां सहित विभिन्न स्थानों पर व्यवसाय आदि शामिल है और उनके द्वारा कई फर्म बनाकर फैक्ट्री कंपनी फैक्ट्री बनाकर व्यवसाय किया जा रहा है. आयकर विभाग को इन दोनों स्थानों पर जांच में क्या कुछ मिला है, इसका सही-सही पता नहीं चल पाया है, हालांकि बड़े पैमाने पर विभिन्न कंपनियों में निवेश व्यवसाय फार्म, कंपनी, फैक्ट्री बनाकर संचालित करने, निवेश करने की जानकारी मिली है और आयकर विभाग उन सभी कागजातों, कंप्यूटर आदि में मिले साक्षय की जांच में जुटी हुई है. झारखंड खैनी के मालिक नितिन प्रकाश और उनके सहयोगी पंकज चिरानिया के आवास में आयकर विभाग की छापेमारी के बाद चाईबासा के व्यवसाइयों में भी हड़कंप मच गया है. हालांकि इसे आयकर विभाग की रूटीन जांच बताया जा रहा है. अब आगे देखना होगा कि आयकर विभाग को छापेमारी और जांच में क्या क्या मिला है. लेकिन चाईबासा के युवा व्यवसायी नितिन प्रकाश काफी मिलनसार हैं और विभिन्न संस्थाओं, सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. नितिन प्रकाश वर्तमान में भू-राजस्व परिवहन मंत्री दीपक विरुवा के काफी नजदीकी और खास माने जाते हैं. नितिन प्रकाश का चाईबासा एवं जमशेदपुर सहित विभिन्न क्षेत्र में काफी लोकप्रियता है और काफी प्रसिद्ध है. चाईबासा के व्यवसाईयों के बीच उनकी काफी पकड़ है. जिला प्रशासन में पूर्व और वर्तमान के कई अधिकारियों के साथ भी उनके मधुर और बेहतर संबंध रहे हैं. नितिन प्रकाश काफी चर्चित , हसमुख, सरल, मिलनसार स्वभाव के हैं और शहर में काफी लोकप्रिय हैं.
चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट--